Haryana Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार 2 मार्च को तड़के ही बारिश (Rain) और बूंदाबांदी शुरू हो गई है. कुछ जिलों में रात से बारिश जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंचकूला में शनिवार सुबह बूंदाबांदी के साथ ओले की हल्की फुहार भी पड़ी.
मौसम के इस बदले मिजाज के साथ 50 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, पानीपत और सोनीपत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से उत्तर भारत में मार्च महीना ठंडा रहने का अनुमान लगाया गया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश से हुई दिन की शुरुआत, जानें- कैसा रहेगा मौसम?