हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. अप्रैल में देवेंद्र पाल वत्स (डीपी वत्स) का कार्यकाल खत्म हो रहा है.डीपी वत्स को भाजपा ने 2018 में राज्यसभा भेजा था. हालांकि अभी किसी भी पार्टी द्वारा हरियाणा में राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है. चुनाव आयोग ने कहा है कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो रहा है. आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा कर दी.
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की जायेगी. नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को की जायेगी और नाम वापस लेने का अंतिम तिथि 20 फरवरी को होगा. आयोग के अनुसार वोटिंग 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी. वोटों की गिनती 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे की जाएगी .
ये भी पढ़ें: Budget 2024: अंतरिम बजट से पहले नहीं आएगा इकोनॉमिक सर्वे, अगले साल 7% रह सकती है भारत की GDP