Rohtak: हरियाणा के रोहतक के एमडीयू में मंगलवार को 18वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आने वाले थे, लेकिन कोहरे की वजह से जगदीप धनखड़ का हेलीकॉप्ट रोक दिया गया था. बाद में सुरक्षा एजेंसी ने उनका रूट प्लान बदला. इस वजह से उपराष्ट्रपति सड़क के रास्ते रोहतक पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
बता दें कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शामिल हुए थे. इस दौरान 1,216 पीएचडी डिग्री धारकों को सम्मानित किया गया. जस्टिस सूर्यकांत को डि.लीट ( डॉक्टर आफ लेटर्स) की उपाधि दी गई.
इसे भी पढ़ें- Haryana: TGT भर्ती पर हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार के इस आदेश को किया खारिज