Haryana News: देशभर में कोरोना (corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) के साथ ही साथ राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने कहा कि राज्य में मौजूदा समय में कोविड-19 का कोई मामला नहीं होने के बावजूद इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमणों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएंगी.
बता दें कि देशभर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और वायरस के नए वेरिएंट के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान विज ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों और श्वास संबंधी गंभीर संक्रमण मामलों के लिए अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच की आवश्यकता पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana COVID19: कोरोना के नए वेरिएंट पर हरियाणा में अलर्ट, एडवाइजरी जारी
उन्होंने बैठक में बताया कि हरियाणा में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले भी राज्य ने महामारी का पूरी दृढ़ता के साथ सामना किया है.
मांडविया ने राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने राज्यों से कोविड-19 के नए मामलों, लक्षणों और उनकी गंभीरता पर निगाह रखने का अनुरोध किया ताकि उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की योजना बनाई जा सके.