Haryana के नारनौल में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे ज़ख़्मी
Haryana के नारनौल में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे ज़ख़्मी
Updated : Apr 11, 2024 10:21
|
Editorji News Desk
हरियाणा (Haryana) के नारनौल से ख़बर है कि नारनौल के कनीना में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई है, बस GL पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. NDTV के मुताबिक ईद कि छुट्टी वाले दिन भी स्कूल चल रहा था. इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने जानकारी मिल रही है.