बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने हरियाणा से छठे आरोपी को अरेस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम हरपाल सिंह है.
बताया जा रहा है कि हरपाल ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को आर्थिक मदद दी थी और रेकी करने के लिए कहा था. हैरी उर्फ हरपाल को क्राइम ब्रांच टीम ने कोर्ट में पेश किया गया, और उसकी 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी. लेकिन कोर्ट ने हैरी उर्फ हरपाल को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड ही दी. इसके बाद मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम हैरी को लेकर मुंबई रवाना हो गई.
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मामले के पांचवें आरोपी मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. बता दें कि 14 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Salman Khan house firing case: क्राइम ब्रांच ने 5वें संदिग्ध को किया गिरफ्तार, शूटर्स की कर रहा था मदद