हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में बेगाना बना दिया है.अंबाला कैंट से छह बार के विधायक विज ने बिना किसी का नाम लिए यहां कहा कि माना कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में ही बेगाना बना दिया है, परंतु कई बार बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम कर जाते हैं.
अनिल विज ने पार्टी नेताओं पर साधा निशाना
वो अंबाला संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बंतो कटारिया के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक सभा को संबोधित कर रहे थे.आपको बता दें कि इससे पहले मार्च के महीने में मनोहर लाल खट्टर के स्थान पर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में पार्टी द्वारा अवगत नहीं कराए जाने को लेकर विज के नाराज होने की खबरें आई थीं.
बीजेपी नेता अनिल विज का छलका दर्द
और जिसके बाद सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में भी विज को शामिल नहीं किया गया था.बीजेपी के वरिष्ठ नेता विज ने मार्च में हुए सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से भी दूरी बना ली थी.और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपना चुनाव प्रचार भी अंबाला छावनी निर्वाचन क्षेत्र तक ही सीमित रखा है.
ये भी देखें: Haryana में BJP को बड़ा झटका, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल