हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह ठीक उसी तरह की खुशी देगा, जो लोगों को तब महसूस हुई थी जब भगवान राम रावण को हराने के बाद अपने घर अयोध्या लौटे थे.'
बता दें कि रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में यूपी के वृंदावन पहुंचे थे. खट्टर ने राम मंदिर आंदोलन में साध्वी ऋतंभरा की भूमिका की भी सराहना की.
इसे भी पढ़ें- Haryana: वरिष्ठ नागरिकों को राम मंदिर की तीर्थ यात्रा कराएगी खट्टर सरकार, सीएम का ऐलान
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए तमाम तैयारियों जोरों शोरों पर चल रही हैं. सोमवार को नए साल के अवसर पर रामलला को 56 भोग प्रसाद भी चढ़ाया जाएगा. पूरा शहर इस समय राममय हो गया है.