Haryana: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर रविवार को राम जन्मभूमि आंदोलन में साध्वी की भूमिका पर एक पुस्तक का विमोचन किया. बता दें कि खट्टर साध्वी ऋतंभरा के 60वीं जन्मदिन समारोह के लिए वृंदावन के वात्सल्य ग्राम पहुंचे थे. उनके साथ साध्वी के गुरु स्वामी परमानंद और अन्य संत भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महोत्सव के दौरान अपने संबोधन में कहा कि न्याय की परंपरा का निवर्हन करने के लिए युद्ध भी करना पड़ता है. उन्होंने वात्सल्य ग्राम में शुरू किए प्रकल्पों को सेवा का अनूठा प्रयास बताया है.
उन्होंने कहा, ''संतों की परंपरा शाश्वत है.'' उनका मार्गदर्शन हमें व्यवस्थित जीवन जीने और निरंतर प्रगति के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देता है. प्राचीन काल से ही संतों ने समाज में अच्छे मूल्यों की स्थापना की है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृन्दावन के आसपास की भूमि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है, जहां भगवान ने कई अद्भुत करतब दिखाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋतंभरा दीदी वात्सल्य ग्राम में मानवता को जागृत कर आध्यात्मिक प्रेरणा देने की अनूठी सेवा कर रही हैं.