Faridabad Fire: हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड पर एक फार्म हाउस देखते ही देखते जलकर राख हो गया. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी वजह से मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. हालांकि गनीमत रही कि आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जूता पॉलिटिक्स...स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, आरोपी ने 'योगी बाबा जिंदाबाद' के लगाए नारे