Haryana: हरियाणा के सोनीपत में रविवार सुबह एक शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 35 राउंड फायरिंग की. इसमें कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक गुलशन ढाबे पर पहुंचे, तभी उनका पीछा करते हुए एक कार में तीन बदमाश आए. सुंदर मलिक, बदमाशों से बचने के लिए भागे, तभी बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया. सुंदर मलिक ने भी झपट्टा मारकर एक बदमाश को नीचे गिरा दिया, तभी दूसरे बदमाश ने सुंदर मलिक पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने सुंदर मलिक पर 35 राउंड फायर किए. इससे सुंदर मलिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
फिलहाल, सोनीपत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Haryana News: गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत