Haryana Weather Update: हरियाणा में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि होने से अधिकतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया. घने कोहरे की वजह से कई जगह विजिबिलिटी कम हो गई. हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक और भिवानी में जमकर बारिश हुई. अंबाला में बारिश के बाद गुरुवार को ओले गिरे. वहीं हल्की धुंध छाई रही. मौसम में बदलाव के बाद ठंड भी बढ़ गई है.
हरियाणा के अंबाला और हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.8 डिग्री सेल्सियस और 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है. करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमशः 12.1 डिग्री सेल्सियस, 10 डिग्री, 12.4 डिग्री, 10.7 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस था.
राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
Delhi Weather Update: बारिश के बाद दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी, राजधानी की हवा हुई साफ