Weather Update: हरियाणा में फिर से मौसम ने करवट ली है. हरियाणा-पंजाब के 28 शहरों में सोमवार को तेज बारिश हुई. विभाग ने प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है. विभाग ने इसके लिए राज्य में यलो अलर्ट भी जारी किया है. बताया जा रहा है कि इन दो दिनों में करीब 10 जिलों में बारिश के साथ ही ओले भी गिरेंगे.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ही मौसम बदल गया है. विभाग ने कहा कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है. उधर, हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते ही मैदानी भागों में ठंड का असर अभी भी दिख रहा है. बता दें कि हरियाणा व पंजाब में दिन व रात के तापमान में अंतर दिख रहा है, लेकिन सोमवार को कुछ जिलों में बादल छाए रहने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हरियाणा के ज्यादतर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.