Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने एक प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि उसने इलाज के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि महिला वहां इलाज के लिए भर्ती थी. महिला (34) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 18 दिसंबर को वह बीमार पड़ गई थी और रात करीब 11 बजे वह अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची. उसने कहा कि 'जांच के बाद चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया और छोटी सी सर्जरी की गई जिसके बाद वह अच्छा महसूस कर रही थी' महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘'इसी बीच अस्पताल का एक कर्मचारी आया और उसने चादर से मेरा मुंह ढक दिया इसके बाद उसने मेरा यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और जब मैंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मेरा मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरे पति आ गए और पुलिस को सूचित किया.'
शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 323 के तहत अस्पताल के एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.