भोपाल में 103 साल के बुजुर्ग ने 49 साल की महिला से निकाह किया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें 103 साल के बुजुर्ग अपनी 49 वर्षीय बेगन को ऑटो से घर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग लोगों की मुबारकबाद को भी खुशी से स्वीकार करते दिखे. रिपोर्ट्स की मुताबिक हबीब नजर स्वतंत्रता सेनानी हैं और अकेलापन दूर करने के लिए ही उन्होंने तीसरा निकाह किया है. इस निकाह के बाद ही वो मध्य प्रदेश के सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गए हैं. बतौर स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर का कई कार्यक्रमों में कई बार सम्मान हो चुका है.
बुजुर्ग ने बताया क्यों लिया निकाह का फैसला
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो के साल 2023 के होने की बात कही जा रही है लेकिन editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. 103 वर्षीय हबीब नजर की महात्मा गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी हैं. हबीब के परिजनों की मानें तो उनका पहला निकाह साल 1918 में हुआ था और बाद में उन्होंन लखनऊ में विवाह किया लेकिन उनकी दोनों ही पत्नियों की मौत हो गई. कोई संतान ना होने की वजह से हबीब ने तीसरी बार शादी के बंधन में फैसला किया.
Monalisa: पेरिस में दो महिला प्रदर्शनकारियों ने मोनालिसा की पेंटिंग पर सूप फेंका- देखिए Video