इंदौर में विशेष बच्चों के एक आश्रम में suspected food poisoning के कारण सात और बच्चों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद इस समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती बच्चों की तादाद बढ़कर 38 पर पहुंच गई है. प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘मल्हारगंज थाना क्षेत्र में श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम में मंगलवार देर रात सात और बच्चों में उल्टी-दस्त के लक्षण दिखाई दिए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ बताया गया कि अस्पताल लाए गए 38 बच्चों में से चार बच्चे ICU में भर्ती हैं, हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन का दल अगले 48 घंटे तक आश्रम के सभी बच्चों के स्वास्थ्य पर निगाह रखेगा. उन्होंने कहा कि भोजन और राशन के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि suspected food poisoning का स्रोत क्या था. जिलाधिकारी ने कहा कि संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण हुए संक्रमण से सोमवार और मंगलवार को आश्रम के कुल चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि इस संस्थान के एक अन्य बच्चे ने रविवार को दिमागी दौरे के बाद दम तोड़ा था। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले ये बच्चे पहले से ही किसी न किसी शारीरिक या मानसिक समस्या से जूझ रहे थे. प्रशासन की उच्च स्तरीय समिति अलग-अलग पहलुओं पर आश्रम की विस्तृत जांच कर रही है.
Hathras Stampede: CM योगी हाथरस पहुंचे, घायलों से मुलाकात करके कही ये बात