Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain, Madhya Pradesh) से दिल दहलने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने रेप (Rape) की नाकाम कोशिश के बाद महिला की हत्या (Murder) कर उसके शव के टुकडें किए और उसे दो अलग-अलग ट्रेनों में फेंफ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कमलेश पटेल के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
रेलवे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला 6 जून को अपने पति से झगड़े के बाद घर से निकली थी. वो उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मथुरा जाने के लिए बैठी थी. तभी आरोपी कमलेश ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया. इसके बाद रेप की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: North Gaza में इजराइल के हवाई हमलों में 39 लोगों की मौत: अधिकारी
आरोपी से इस दंरिदगी पर जब महिला ने शोर मचाया तो इससे नाराज हो कर आरोपी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके शरीर के टुकड़े किए और उसे इंदौर-नागदा और इंदौर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनों में रख दिया.
पुलिस को 37 वर्षीय पीड़िता के हाथ और पैर 10 जून को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ट्रेन में मिलें. इसके अलावा उसका शेष शरीर 9 जून को इंदौर में एक ट्रेन से बरामद किया गया. इस बीच 12 जून को रतलाम में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच के दौरान आरोपी तक पहुंची. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है.