Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आदिवासी महिला से गैंगरेप के आरोपी के अवैध अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर गिरा दिया है. आरोपी इमरान और रवि ने ताजपुर के खेत के पास बने एक झोपड़ी में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि डिंडोरी जिले की आदिवासी महिला इंदौर से नौकरी की तलाश में उज्जैन आई थी. बुधवार को उसके साथ गैंगरेप हुआ. हालांकि पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, "आज आरोपी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया. घटना को अंजाम दिया गया था, वो भी अवैध अतिक्रमण था उसे भी तोड़ा गया. आरोपियों के भी जो अभी निर्माण है,उसको प्रशासन जानकारी एकत्रित कर रहा है उसमें भी जो अवैध निर्माण होंगे उन्हें तोड़ा जाएगा."
इसे भी पढ़ें- Paper Leak: पेपर लीक की समस्या को रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम