Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान पहली बार अपने गृह राज्य जा रहे हैं. शिवराज अपनी पत्नी के साथ ट्रेन भोपाल के लिए ट्रेन से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के साथ मुलाकात की. लोगों के साथ खूब सेल्फी भी ली और बच्चों को आशीर्वाद दिया. उन्हें ट्रेन में अखबार पढ़ते हुए भी देखा गया. जब ट्रेन मुरैना रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शिवराज छठी बार विदिशा सीट से सांसदी का चुनाव जीते है. मोदी 3.0 की सरकार में उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद भोपाल में उनके प्रथम आगमन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पूरे मध्यप्रदेश में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें- Amarnath Yatra और Jammu Kashmir में पनप रहे आतंकवाद पर आज Amit Shah करेंगे हाई लेवल मीटिंग