Gwalior News: फौजी की बेटी ने ऑनलाइन गेम की ID मांगी और पासवर्ड कर दिया चेंज, तो सनकी लड़के ने घर जाकर फूंक दी कार...ये मामला है मध्य प्रदेश के ग्वालियर का. जहां ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद के बाद एक सनकी युवक ने अपने ही इलाके में रहने वाले एक फौजी की कार में आग लगा दी. ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में भी कैद हो गई. पुलिस ने फौजी की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोपी की पहचान बबलू खेमरिया के तौर पर हुई है. जिसने फ्री फायर गेम का पासवर्ड बदलने पर एक फौजी की गाड़ी जला दी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बच्चा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, पुलिस फिर भी मारती रही...