मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित महिला पुलिस स्टेशन ने एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल, भोपाल के महिला थाना को ISO (मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन) सर्टिफिकेट मिला है. बताया जा रहा है कि, भोपाल का महिला थाना प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का पहला आइएसओ सर्टिफाइड थाना बन चुका है.
इस दौरान पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि, महिला अपराधों पर अंकुश के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, महिलाओं की समस्याओं के लिए सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क सक्रिय है, लेकिन यह महिला संबंधी अपराधों के निराकरण में प्रमुख केंद्र के रूप में है.