मध्य प्रदेश के श्योपुर में अचानक आए तूफान के कारण एक नाव नदी में पलट गई. इस हादसे में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग किसी तरह तैरकर किनारे आ गए. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी नाव हादसे पर दुख जताया है.
मृतकों की हुई पहचान
ये सभी बड़ौदा के विजरापुर के रहने वाले हैं. प्रशासन ने नाव हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें 25 साल के परशुराम, 16 साल के आरती, 15 साल के लाली, 4 साल के भूपेंद्र, 10 साल के श्याम, 8 साल के रविंद्र और 23 साल के परवंता शामिल हैं.
DM ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि, 'सरोदा गांव में अचानक आए तूफान के कारण सीप नदी में भंवर बन गया और नाव पलट गई, जिसमें 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिनके शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. प्रशासन पूरी तरह से मृतकों के परिवार के साथ खड़ा है. हादसे के पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.'
ये भी देखें: 'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा...' AAP के किस बड़े नेता ने किया ये दावा ?