Burhanpur Couple: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आ गया. मुख्यमंत्री निकाह योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज एक जोड़ा दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में शिकायत करने पहुंच गया. बता दें कि दोनों की शादी 6 महीने पहले मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत हुई थी. इसके बाद राशि नहीं मिलने पर दोनों सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे.
अधिकारियों का कहना है निकाह के समय दूल्हे की उम्र 21 साल होने में 2 महीने कम होने के चलते फॉर्म निरस्त हो गया था. लेकिन पति-पत्नी का कहना है जब 2 महीने उम्र कम थी तो फिर हमें निकाह में क्यों बैठाया गया.
अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने कहा कि जांच के बाद करवाई जाएगी. अगर हितग्राही पात्र हुआ तो राशि का भुगतान किया जाएगा.
MP Crime News: एमपी के डिंडोरी पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या, हैरान कर देगी वजह