MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार को दौरा भी तेज हो गया है. ताजा मामला मध्य प्रदेश की सियासत में ‘मामा का श्राद्ध’ (Mama Ka Shraddha) वाले पोस्ट से जुड़ा है. जिस पर बवाल मचा हुआ है.
दरअसल ‘विद कांग्रेस’ नाम वाले एक अकाउंट से विवादित पोस्ट को शेयर किया गया है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की तस्वीर के ऊपर मामा का श्राद्ध लिखा हुआ है. इसी के वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि- 'सनातन धर्म को सदैव अपशब्द कहने वाली कांग्रेस से भला उम्मीद भी क्या की जा सकती है. सत्ता की भूखी कांग्रेस को अगर श्राद्ध करना ही है, तो अपनी कुंठित सोच और कुसंस्कारों का करे. श्राद्ध हिंदू और अन्य भारतीय धर्मों में किया जाने वाला एक कर्म है...'
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh Election: गंगाजल के बाद छत्तीसगढ़ में 'कैंडी क्रश' विवाद, रमन सिंह के वार पर बघेल का पलटवार
आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- 'जो पितरों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता अभिव्यक्त करने व उन्हें याद करने के निमित्त किया जाता है. कांग्रेस पार्टी धर्म और कर्म को लेकर निरंतर जो पाप कर रही है, उससे साफ है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. हे प्रभु... आप इन कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दीजियेगा.'
वहीं, सीएम शिवराज सिंह के आरोपों को कांग्रेस की तरफ से खारिज किया गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि- 'कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है.'