चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होने लगे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं, कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया.
प्रदेश के पन्ना जिले में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया."
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं तो वहीं कांग्रेस नेता भी बीजेपी नेताओं पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गिर रहा पारा, जानिए कब से शुरू होगा ठंड का टॉर्चर