Jabalpur Double Murder: एमपी के जबलपुर में रेलवे अधिकारी और उनके 8 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. रेलवे अधिकारी राजकुमार का शव किचन में और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की लाश को फ्रिज से बरामद किया गया. इस डबल मर्डर का आरोप रेलवे अधिकारी की बेटी काव्या और पड़ोस में ही रहने वाले उसके प्रेमी मुकुल पर है. 15 मार्च को इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब काव्या ने अपनी कजन को मैसेज करके बताया कि उसके पिता व भाई की हत्या कर दी गई. इसी के बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
पुलिस के मुताबिक, काव्या औऱ मुकुल फरार हैं, लेकिन कई सीसीटीवी फुटेज में उन दोनों को साथ देखा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन दोनों की आखिरी लोकेशन पुणे थी.
पुलिस का कहना है कि राजकुमार की पत्नी की मौत पिछले साल 2023 में हो गई थी. वे जबलपुर रेलवे कॉलोनी में अपनी 16 साल की बेटी काव्या और 8 साल के बेटे तनिष्क के साथ रहते थे.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पास अपनी मां का मोबाइल एक्टिव है. पुलिस इसे लगातार ट्रैक कर रही है. इसी मोबाइल से उसने महाराष्ट्र में पुणे के रेस्टोरेंट में ऑनलाइन पेमेंट किया था. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.
इसे भी पढ़ें- Kuno National Park: गामिनी ने 5 नहीं, 6 शावकों को दिया जन्म, कूनो की मादा चीता ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड