MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट (Congress Candidates List) जारी होने के बाद ही सियासत शुरू हो गई है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, उनके इस्तीफों का दौरा शुरू हो गया है. कई सीटों पर कैंडिडेट्स का विरोध भी हो रहा है.
वहीं, इन सबके बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के इस्तीफे (Digvijay Singh resignation) से जुड़ा एक पत्र वायरल हो रहा है. हालांकि इस्तीफा वाले पत्र को वायरल होते देख, तुरंत ही दिग्विजय सिंह एक्शन में आए और उन्होंने अपने इस इस्तीफे को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर वार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो आखिरी समय तक कांग्रेस में रहेंगे.
यहां भी क्लिक करें: MP Election 2023: सीएम शिवराज को टक्कर देंगे कांग्रेस के 'हनुमान', बुधनी से विक्रम मास्ताल को मिला टिकट
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा झूठ है. उन्होंने कहा कि वो इसके लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की 144 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आन के बाद टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा, ग्वालियर की ग्रामीण, दतिया, डबरा और पवई जैसी कई सीटों पर प्रत्याशी का विरोध नजर आ रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा.