मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन से जीप की भिड़ंत में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. Additional Superintendent of Police रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी.
उन्होंने बताया,‘‘हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है.’’ SSP ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जीप की जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं है. द्विवेदी ने कहा,‘‘लगता है कि हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया.’’ उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.
Hoarding Collapse Incident: मलबे से दो और शव मिले...मुंबई होर्डिंग हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत