मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया. बता दें कि दोनों ही राज्यों में सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के वोटरों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने युवाओं से भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया था.