Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

Updated : Jun 14, 2024 16:02
|
PTI

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार को तड़के श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लड़कियों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे, तभी मैथाना पाली के पास सुबह चार बज कर करीब 30 मिनट पर यह दुर्घटना हुई. बताया गया कि वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फुट नीचे पुलिया में जा गिरा. इस दुर्घटना में तीन लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान की गई

भांडेर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनम (11), क्रांति (17), सीमा (30), कामनी (19) और रोशनी (17) के रूप में हुई है. प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गये हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीओपी ने बताया कि घायलों में से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को ग्वालियर और एक को झांसी रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दतिया में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है.

Kuwait Fire: 40 से ज्यादा भारतीयों के शवों को लेकर कुवैत से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा विमान

Madhya Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Indore: इंदौर के बाल आश्रम में 38 बच्चों के बीमार होने से हड़कंप, आखिर क्या है वजह?

editorji | भारत

Crime News: महिला की हत्या कर अलग-अलग ट्रेनों में फेंकी लाश, वजह जान कांप जाएगी रूह

editorji | भारत

Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या

editorji | भारत

Ujjain में आदिवासी महिला से गैंगरेप के आरोपियों पर एक्शन, एक का घर तोड़ा गया

editorji | भारत

Madhya Pradesh: ग्वालियर के एक घर में लगी आग में परिवार के तीन लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा?