मध्य प्रदेश के खरगोन में पीएम मोदी ने 7 मई को रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा, 'प्रत्येक चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. उनके द्वारा दिए गए बयान चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस से जुड़े एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल आतंकवादी हमले करते हैं और पाकिस्तान निर्दोष है...क्या यह संभव है? इस देश के नागरिक इसे बर्दाश्त करते हैं? क्या यह हमारे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है,'
पीएम ने फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख पर भी निशाना साधा. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली पार्टी के एक नेता ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.'
इसे भी पढ़ें- General Election: सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान