MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता है तो होर्डिंग्स से तस्वीरें 'गधे के सिर से सींग' की तरह गायब हो जाती हैं. शिवराज का ये बयान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बावजूद पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने से चूक जाने के बाद आया है. शिवराज ने कहा कि जब कोई दूसरों के कल्याण के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करता है तो जीवन आनंद से भर जाता है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है. मेरे पास अभी भी समय नहीं है. मैं लगातार व्यस्त रहता हूं. यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है.''