एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम महिल कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जिसके बाद एसडीएम की इस हरकत से न सिर्फ लोग नाराज़ थे बल्कि कार्यवाही करने की भी मांग कर रहे थे. अब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन पर कार्रवाई की है .
सीएम मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा कि 'सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूते के फीते बांधने वाली कर्मचारी का नाम निर्मला देवी है. वह तहसील कार्यालय में क्लर्क है. तस्वीर वायरल होने के बाद उसने कहा कि 20-25 दिन पहले एसडीएम साहब डेप्युटी सीएम के कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था और दोनों घुटनों में चोट लग गई थी. वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उन्होंने कहा कि सर, जूता खुद से पहन ली थी, वह फीते नहीं बांध पा रहे थे। मैं खुद ही उनके जूते की लैस बांध रही थी.
ये भी पढ़ें: Mary Kom Retirement: 'मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है', अटकलों के बीच मैरी कॉम की सफाई