MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में एक मंदिर में 'शिवलिंग' को तोड़ने और भगवान शिव के पोस्टर को फाड़ने के आरोप में गज्जू चौहान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये घटना 29 जनवरी को हुई थी. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में था और भगवान से नाराज था.
यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी 'शिवलिंग' पर गमला फेंककर उसे तोड़ता नजर आया. एएसआई तुलसीराम रघुवंशी ने बताया कि आरोपी गज्जू शहर के राजेंद्र नगर का रहने वाला है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी भगवान से नाराज था और उसने नशे की हालत में ऐसा किया.