MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एक स्कूल में झगड़े के दौरान चौथी कक्षा के छात्र के पैर पर उसके तीन सहपाठियों ने 'राउंडर' से कथित तौर पर 108 बार हमला किया. घटना का संज्ञान लेते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सोमवार को पुलिस से जांच रिपोर्ट तलब की है. पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में 24 नवंबर को दोपहर दो बजे के आस-पास उनके बेटे पर उसके तीन सहपाठियों ने 'राउंडर' से 108 वार किए जिससे उसके शरीर पर गोदे जाने के निशान बन गए.
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने एयरोड्रम पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत पर पीड़ित बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है. एसीपी ने कहा कि घटना से जुड़े सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं. मामले में कानूनी प्रावधानों के तहत उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
MP News: शहडोल में निमोनिया के इलाज के लिए डेढ़ महीने के बच्चे को 'गर्म लोहे' से दागा