Jyotiraditya Scindia: केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्यप्रदेश के गुना जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उनके गुस्से वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस और एसपी को मंच से ही बुलाया और कहा कि खड़े रहो तुम दोनों.. दरअसल सिंधिया गुना में जन आभार सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शांत स्वभाव के मंत्री सिंधिया को भाषण के दौरान किसी बात पर गुस्सा आ गया और उन्होने मंच से ही एसपी की भी क्लास लगा दी.
मंच से संबोधन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंध्या ने आपन भाषण रोकते हुए पूछा कि,एसपी कहा है और जब वे मंच पर आए तो उनसे कहा मंच पर खड़े रहो तुम,जिसके पश्चात उन्होंने अपना भाषण आगे बढ़ाते हुए कहा कि,एक एक प्रशासन का अमला भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी के साथ चलेगा ये प्रचार की गाड़ी नही है,ये प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जितनी भी योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है उसका सौ प्रतिशत लाभ देश के एक एक गरीब व्यक्ति को मिलना चाहिए.
Mathura: राममय हुई कृष्ण की नगरी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बांके बिहारी मंदिर की भव्य सजावट