Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली. विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ ने आज फ्यूज बल्बों की एक लड़ी जारी की है. इनमें से अधिकांश ज़मानत ज़ब्त होने वाले हैं. आज ही स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आगे दावा किया कि जिस प्रकार से महिलाओं और पिछड़े वर्ग की उन्होंने उपेक्षा की है उससे साफ लगता है कि उन्होंने निराशा में उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
इसपर पलटवार करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि उनको ये कह दीजिए कि शिवराज सिंह चौहान ने कसम खाई है कि कैलाश विजयवर्गीय को निपटाना है. पहले शिवराज सिंह चौहान से पूछ लो कि वो आपको विधानसभा में आने भी दे रहे हैं या नहीं. उसके बाद कांग्रेस की चिंता करना.
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने किया इस्तीफे का खंडन, बोले- आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा