Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में जारी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी के लिए राहुल गांधी 'बड़े शुभंकर' हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान देश में जितना घूमेंगे, भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में उतनी बड़ी जीत हासिल होगी.
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश से गुजर रही है. यात्रा के दौरान बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के तीखे हमलों को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा, ''कभी-कभी कोई व्यक्ति अन्य लोगों के लिए शुभंकर होता है. गांधी भाजपा के लिए बड़े शुभंकर हैं. वह जितना घूमेंगे, (आगामी लोकसभा चुनावों में) भाजपा की उतनी बड़ी जीत होगी.''
कैलाश विजयवर्गीय ने एक सवाल पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में समानताएं गिनाते हुए कहा कि दोनों नेताओं का बचपन गरीबी से संघर्ष में बीता, दोनों ने महिला सशक्तीकरण के लिए काम किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए.
Lok Sabha Polls: 'कांग्रेस नहीं जुटा पा रही साहस', राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर स्मृति