MP Election: मध्य प्रदेश में चुनावी फीवर चढ़ना शुरू हो गया है. नेता भी एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में जुटे हैं. गुरुवार को मंडला में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला.
कमलनाथ ने कहा कि- 'मैं शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने प्रदेश को क्या दिया ? उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दी है... आपने घर-घर शराब दी.'
इस मौके पर कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए घोषणा की- 'मैं वादा करना चाहता हूं कि पेसा पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम के नियम आपके द्वारा बनाए जाएंगे...'
यहां भी क्लिक करें: MP Election 2023: प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश से साधा BJP पर निशाना, बोलीं- किसानों पर बरसाईं गोलियां
कमलनाथ ने बेरोजगारों की नब्ज को पढ़ते हुए ऐलान किया कि - 'हम भर्तियों का बैकलॉग भरेंगे... सबसे बड़ी चुनौती मध्य प्रदेश में हमारे युवाओं का भविष्य है... हमारी प्राथमिकता रिक्त पदों को भरना होगी ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. रोजगार हमारी प्राथमिकता है.'
बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.