Bharat Jodo Nyay Yatra: एमपी के मुरैना में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'ये लोकसभा चुनाव जो हमारे सामने है, ये साधारण चुनाव नहीं है. ये चुनाव देश के नौजवानों, किसान भाइयों, जवानों का भविष्य तय करेगा. लंबी चौड़ी बातें तो हो जाती हैं, लोग आश्वासन देते हैं, लेकिन आपको सच्चाई का साथ देना है.'
उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जैसे मुरैना की जनता ने मेयर के चुनाव और विधानसभा के चुनाव में सच्चाई का साथ दिया, वैसे ही इस लोकसभा चुनाव में भी सच्चाई का साथ देना है.
कमलनाथ ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए संबोधित किया कि 'अन्य लोगों (बीजेपी) की तरह राहुल गांधी ने कुछ आश्वासन नहीं दिया. ये सिर्फ प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं. हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की है, प्यार-मोहब्बत की है. यही संस्कृति का संदेश लेकर राहुल जी आज सड़क-स़ड़क घूम रहे हैं, क्योंकि ये हमारे पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमारी संस्कृति संरक्षित रहे, नौजवानों का भविष्य संरक्षित रहे, ये ही राहुल जी का संदेश है.'
बता दें कि मुरैना में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री के समय ही बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद भी आंबेडकर ग्राउंड पर हजारों लोग राहुल गांझी को सुनने के लिए डटे रहे. इसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'चंबल के लोग आंधी तूफान से टकराने वाले लोग हैं. इस मौसम में भी आप राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए टिके रहे, इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.'
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चंबल से ही मध्य प्रदेश में आंधी चलती है. चंबल का खून चंबल की माटी मध्य प्रदेश का इतिहास बदलती आई है.
बता दें कि मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.