Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) ने सोमवार को अपने पिता कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में एक सभा में छिंदवाड़ा से आगामी आम चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है, जो नौ बार इस सीट से सांसद रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ ने 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल की, जबकि बीजेपी ने राज्य की शेष 28 सीटों पर जीत हासिल की.
नकुलनाथ ने कहा, ''विधानसभा चुनावों में गुटबाजी होती है क्योंकि बहुत सारे (संभावित) उम्मीदवार होते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव अलग होते हैं. लोकसभा चुनावों में कोई गुटबाजी नहीं होती है क्योंकि केवल एक ही उम्मीदवार होता है. मैं आपका उम्मीदवार बनूंगा.''
पिता और पुत्र में से कौन चुनाव लड़ेगा, इन अटकलों के बीच, सांसद नकुलनाथ ने कहा, ''कमलनाथ जी का समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा.'' नकुलनाथ ने सभा में कहा, ''आपने 42 सालों तक नाथ परिवार को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में भी अपना समर्थन और प्यार देते रहेंगे.'' कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा से विधायक हैं.
हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कमलनाथ को एमपी कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया. इन चुनावों में भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी थी. कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब रही.
Delhi Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड, दिन में धूप और रात में बर्फीली हवाएं, जानें अपडेट