Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता (Cheetah) 'गामिनी' ने रविवार को पांच शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ देश में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई. केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि भारत में पैदा होने वाले चीते के शावकों की संख्या अब 13 हो गई है.
भूपेन्द्र यादव ने बताया कि यह चौथी बार है जब भारत में किसी चीता ने शावकों को जन्म दिया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए किसी चीता ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है.
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''पांच शावक, कूनो! दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से लाई गई लगभग पांच वर्ष की मादा चीता गामिनी ने आज पांच शावकों को जन्म दिया.''
बता दें कि 17 सितंबर 2022 को आठ नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क में बाड़ों में छोड़ा गया था, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीते थे. फरवरी 2023 में, अन्य 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से उस उद्यान में लाया गया. गामिनी दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में शामिल है.
MP Crime: सतना में डीजे बंद करने पर भाई से नाराज हुआ शख्स, कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या