Kuno National Park: कूनो की मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं, बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया है. बीते 10 मार्च को शावकों की संख्या 5 बताई गई थी, लेकिन 18 मार्च को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कन्फर्म किया कि गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 6वां शावक भी नजर आया. इसी के साथ 6 शावकों को जन्म देने वाली गामिनी पहली मादा चीता बन गई है. गामिनी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए मंत्री भूपेंद्र यादव ने लिखा, 'गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने वाली मादा चीता के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है.'
आपको बता दें कि अब कूनो में 14 शावकों सहित चीतों की संख्या 27 हो गई है. इससे पहले इसी साल 22 जनवरी 2024 को चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था. उससे पहले 3 जनवरी 2024 को चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था.
इसे भी पढ़ें- Kuno National Park में गूंजी किलकारी, साउथ अफ्रीका से आई 'गामिनी' ने 5 शावकों को दिया जन्म