Kuno National Park : नए साल के मौके पर कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधकों ने पर्यटकों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल डेढ़ साल से पर्यटकों के लिए बंद किया गया कुनो नेशनल पार्क का मुख्य टिकटोली गेट आज खोल दिया गया है. बता दें 'प्रोजेक्ट टाइगर' के बाद से ही सुरक्षा कारणों की वजह से इस गेट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. क्योंकि विदेश से लाए गए चीतों का बाड़ा इसी गेट के क्षेत्र में था.
गौरतलब है कि टिकटोली गेट के खुलने के बाद अब पर्यटक कुनो नेशनल पार्क में अच्छे से घूम सकेंगे. साथ ही विदेश से लाए गए चीतों का भी दीदार कर सकेंगे.कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी थिरुकुलार आर ने बताया कि आज यानी 31 दिसंबर से कूनो का टिकटोली गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
पर्यटक टिकटोली गेट से प्रवेश कर पाएंगे. पर्यटक इस गेट से प्रवेश के लिए एंट्री पास सुबह 7 से 9 बजे के बीच ही प्राप्त कर सकेंगे. सुबह के समय 11:30 तक ही ये एंट्री पास वैध होंगे. वहीं शाम के समय पर्यटक 3 से 4 बजे के बीच एंट्री पास ले पाएंगे जो कि घूमने के लिए शाम 6 बजे तक वैध होंगे.