Elections Result: लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘नोटा’ ने अब तक 1 लाख 35 हजार वोट हासिल कर लिए हैं.
इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के खिलाफ ‘नोटा’ बटन दबाने के लिए अभियान भी चलाया था.
अब इंदौर में ‘नोटा’ निवर्तमान सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को छोड़कर अन्य 13 उम्मीदवारों को मात दे चुका है.
लोकसभा चुनाव 2024 स्टार उम्मीदवार
बता दें कि लालवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी संजय सोलंकी से 6,85,316 वोट के रिकॉर्ड अंतर से आगे हैं.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘नोटा’ को बिहार की गोपालगंज सीट पर देशभर में सर्वाधिक वोट मिले थे. तब इस क्षेत्र के 51,660 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना था और कुल मतों में से करीब पांच प्रतिशत वोट ‘नोटा’ के खाते में गए थे.
इससे पहले, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘नोटा’ को तमिलनाडु के नीलगिरि में 46,559 वोट मिले थे और ‘नोटा’ ने कुल डाले गए मतों का करीब पांच फीसद हिस्सा हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें-Lok sabha Election Results: रायबरेली में राहुल, कन्नौज में अखिलेश यादव आगे