Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आरोपियों और अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में अब राज्य के हरदा (Harda) जिला में दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान हरदा जिला प्रशासन ने आरोपी के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया.
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या
बता दें कि यहां बीते दिनों एक लड़की ने बलात्कार के बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने छह अक्टूबर की रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद इलाके को लोगों में नाराजगी थी.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: गैस टैंकर में लगी आग, एक शख्स की मौत, देखें- वायरल वीडियो
इस दौरान मंगलवार को स्थानीय बाजार को भी लोगों ने बंद रखा था. उधर, जिला प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.