MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज चाय के बहाने वोटर्स को साधते दिखे. मुख्यमंत्री धार में टॉपर लड़की के घर पर चाय पीने पहुंचे थे. शिवराज ने दावा किया कि उन्हें उस लड़की ने आमंत्रित किया था, जिसे 12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने पर स्कूटी मिली थी.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं, मुझे इस लड़की ने आमंत्रित किया था, जिसे 12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने पर स्कूटी मिली थी. मैं उसके घर गया. उससे मिलकर मैं बहुत खुश हूं. हमने 12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूटी दी. मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत ये बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग भी कर सकेंगे, फीस हम भरेंगे."
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. एमपी में विधानसभा की 230 सीटें हैं. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.
Priyanka Gandhi: बुंदेलखंड में पलायन, उद्योग बर्बाद, किसानों का नहीं हो रहा कर्जा माफ -प्रियंका