मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं प्रियंका गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह PFI पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं... क्या ये कांग्रेस का रुख है?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बीजेपी पहले ही 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: MP Election: ‘मामा का श्राद्ध’ वाले पोस्ट पर बवाल, कांग्रेस बोली- ऐसा कुछ नहीं किया गया