Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पार्टी ने वचन पत्र नाम दिया है. इस घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता के सामने रखा है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो, इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाए.'
कमलनाथ ने कहा, 'मध्य प्रदेश किसानों का प्रदेश है. हम चाहते हैं कि किसानों को फसलों का उतना दाम मिले, जितने में उनका घर भी चले. साथ ही दो पैसे भी बचे. किसानों के हक में देश की सबसे बड़ी क्रांतिकारी फैसला लिया है. कांग्रेस सरकार धान ढाई हजार प्रति क्विंतल खरीदेगी. हम गेहूं 2600 क्विंतल पर खरीदेंगे. मेरा मिशन है कि किसान को 3000 रुपये प्रति क्विंतल हम दें, ये मेरा वचन है.'
कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम वचन पत्र दिया है. पार्टी के अनुसार, इसे 1 साल में तैयार किया गया है. इसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन शामिल हैं. घोषणा पत्र को 7 वर्गों के लिए बनाया गया है.
घोषणा पत्र में बताया गया कि मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कांग्रेस करवाएगी. महिलाओं को हर महीने डेढ़ हज़ार रुपये देने की भी देगी. LPG सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे. OBC को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही कक्षा 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- Madhya Pradesh Elections: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र