Mohan Yadav Oath Ceremony: भोपाल में मध्य प्रदेश की मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी से पहले पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकड़ी और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल सहित कई बीजेपी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं.
गौरलतब है कि मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. याद रहे के बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी के यहां 166 विधायक जीते हैं.